JEE Main 2018: जॉइन्ट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आधार अनिवार्य, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख, महत्वपूर्ण बातें
जॉइन्ट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2018 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 1 दिसंबर, 2017 से शुरू होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एक महीने तक जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की तैयारी शुरू कर लें। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने JEE मेन 2018 का इंफॉर्मेशन ब्रॉशर जेईई मेन की वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जारी कर दिया है। जेईई मेन परीक्षा 8 अप्रैल, 2018 को होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जो उम्मीदवार जेईई मेन क्वॉलिफाई करेंगे, सिर्फ वही जेईई एडवांस (मई 2018) परीक्षा में बैठ पाएंगे। जेईई मेन क्वॉलिफाई करने वाले ही जेईई एडवांस के आवेदन पत्र भर सकेंगे। एक उम्मीदवार सिर्फ 3 बार ही जेईई मेन अटेम्प्ट कर सकता है। चलिए अब विस्तार से जानते हैं जेईई मेन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें।
आधार कार्ड अनिवार्य
आवेदन करने लिए आधार कार्ड सीबीएसई द्वारा अनिवार्य घोषित किया गया है। बिना आधार की जानकारी दिए आप आवेदन नहीं कर सकते। आधार कार्ड धारक को अपने आधार नंबर की डीटेल्स एप्लीकेशन फॉर्म पर भरनी होगी। जिन्होंने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है, वे अपनी एनरोलमेंट आईडी की जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म पर भर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को हमारी सलाह होगी कि वे आवेदन करने से पहले वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर ब्रॉशर को ध्यान से पढ़ें।