गोल्ड और चांदी रेट, 24 नवंबर 2017: सोना 65 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ मंहगा, चांदी के दाम भी बढ़े
वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों और सटोरियों की ओर से स्थिति मजबूत करने से वायदा सोना भाव शुक्रवार को 0.22 प्रतिशत बढ़कर 29,504 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में आपूर्ति वाले सोने के 75 लॉट कारोबार में वायदा भाव 65 रुपए यानी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 29,504 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इसी तरह, फरवरी में आपूर्ति वाले सोने के 11 लॉट कारोबार में पीली धातु का वायदा भाव 52 रुपए या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 29,610 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में कुछ नीति निर्माताओं की ओर से मुद्रास्फीति को लेकर चिंता जताए जाने की बात सामने आने के बाद डॉलर में दबाव देखा गया जिसके चलते वैश्विक बाजार में कीमती धातु में बढ़त देखी गई और इसने यहां वायदा कारोबार में सोने को प्रभावित किया। इस दौरान, वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में शुक्रवार को सोना 0.05 प्रतिशत बढ़कर 1,291.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।