भागलपुर: 25 हजार रुपए का इनामी कमांडो यादव गिरफ्तार, 4 लड़कों की हत्या केस में भी एक गिरफ्तारी
भागलपुर जिले के थाना बिहपुर इलाके के चार लड़कों को अगवा करने के बाद हत्या कर गंगा नदी में फेंक देने का आरोपी पिंकू झा अपने चार साथियों के साथ गुरुवार रात मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया गया। गायब चार लड़कों में से एक की लाश एनडीआरएफ की टीम ने कहलगांव के नजदीक गंगानदी से बरामद करने का दावा किया है। शव की शिनाख्त सौरभ के रूप में की हुई है। उधर, एसटीएफ ने दियारा इलाके का आतंक माने जाने वाले इनामी कमांडो यादव को नवगछिया इलाके से उसके दो साथियों के साथ दबोच लिया। नवगछिया के प्रभारी एसपी सुधीर कुमार के मुताबिक, कमांडों यादव पर थाना इस्माईलपुर समेत दूसरे थानों में 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उन्होंने कहा कि यादव सालों से पुलिस गिरफ्त से फरार था। यादव के अलावा इसके साथी सोनू कुमार और पंकज यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार आधी रात एसटीएफ ने गोपालपुर गांव में घेराबंदी कर इसे पकड़ा है। गिरफ्तारी के पहले कमांडों यादव और इसके दोनों साथियों ने एसटीएफ की टीम पर ही फायरिंग के लिए पिस्तौल तान दी थी। एसपी के मुताबिक, इसके पास से एक देसी राइफल, एक देसी पिस्तौल और 61 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। कमांडो यादव का भय खत्म करने के लिए इसे पुलिस पहरे में शुक्रवार को नवगछिया बाजार में घुमाया गया।