टी20 में पाकिस्तानी कामरान अकमल ने 71 गेंदों पर ठोंक डाले 150 रन, 12 छक्के, 11 चौके

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज कामरान अकमल ने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। इतना ही नहीं इस दौरान अकमल और सलमान बट की सलामी जोड़ी ने टी-20 में सबसे अधिक रन मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। नेशनल टी-20 कप में लाहौर वाइट्स की तरफ से खेलते हुए इस्लामाबाद के खिलाफ रावलपिंडी में बट और अकमल ने 209 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। इस तरह से उन्होंने के जो डेनली और डेनियल बेल ड्रमंड की 207 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ये रिकॉर्ड साल 2007 में बना था। इसी के साथ अकमल और बट की जोड़ी पहले विकेट के लिए दोहरे शतक की साझेदारी करने वाली विश्व की तीसरी सलामी जोड़ी भी बन गई है।

गौरतलब है कि मैच में लाहौर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इसमें अकमल ने 211.26 के स्ट्राइक रेट से महज में 71 गेंदों में 150 रन ठोक डाले। खास बात ये हैं कि अकमल इस दौरान नाबाद भी रहे। उन्होंने पारी में 14 चौके और 12 छक्के मारे। उनकी ये पारी टी-20 लेवल पर किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा सबसे बड़ी पारी साबित हुई है। हालांकि विश्व स्तर पर आठ बल्लेबाज इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *