जब राहुल द्रविड के साथ मिलकर सहवाग ने बनाया था पाकिस्तानी गेंदबाजों का ‘भूत’

भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग जब क्रिकेटर खेलते तो फैंस एक मिनट के लिए भी मैच मिस नहीं करना चाहते थे। इसकी वजह उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी मानी जाती थी। सहवाग पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर हावी होना पसंद करते थे। टी-20, वनडे और टेस्ट कहने को तो यह तीन अलग-अलग फॉर्मेट के खेल हैं लेकिन सहवाग जब खेलते थे तो वह हर फॉर्मेट में एक तरह से ही खेलते थे। यही वजह है कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है। आज हम आपको सहवाग की एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें सहवाग ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। दरअसल, 2007 में भारतीय टीम पाकिस्तान टेस्ट मैच खेलने गई थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 679 जैसा विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद लग रहा था कि यह मैच पाकिस्तान आसानी से जीत जाएगी। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ, शाहिद अफरीदी और कामरान अकमल ने शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़। दोनों ने पहले विकेट के लिए 410 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर सभी को चौंका दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *