इस बल्लेबाज ने सिर्फ 191 गेंदों में बना डाले 300 से ज्यादा रन, जड़े 35 चौके-13 छक्के
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें हर रोज रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। लेकिन जब कोई खिलाड़ी अपने बल्ले से आतिशी पारी खेलता है तो वो सालों तक फैंस के जहन में यूं ही ताजा रहता है। हाल ही में मार्को मरैस नामक बल्लेबाज ने भी कुछ ऐसी ही पारी खेली है जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। दरअसल, 23 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम बॉर्डर और ईस्टर्न प्रोविंस के बीच सनफोइल थ्री-डे कप का मैच खेला जा रहा था। इस मैच में बॉर्डर टीम ने चार विकेट पर 512 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। इस पारी में मार्को मरैस ने महज 191 गेंदों में तिहरा शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया। मार्को मरैस ने अपनी पारी के दौरान 35 चौके और 13 छक्के लगाए। इससे पहले सबसे तेज तिहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स मैकार्टनी ने मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के खिलाफ 221 गेंदों में जमाया था।