जेटली समेत कई बड़े बीजेपी नेता लोगों के साथ चाय पीते सुनेंगे ‘मन की बात’
कांग्रेस के ट्वीट में ‘चायवाला’ कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाए जाने का लाभ उठाने के क्रम में अरुण जेटली और अमित शाह सहित भाजपा नेता कल समूचे गुजरात में लोगों के साथ चाय पीते हुए रेडियो पर प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ सुनेंगे। इस कार्यक्रम का नाम ‘मन की बात-चाय के साथ’ रखा गया है, जो 182 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 50,128 बूथों पर होगा। पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद के दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र में कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री सूरत-पश्चिम सीट के अडाजन क्षेत्र में एक बूथ पर लोगों के साथ चाय पिएंगे। विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम में शामिल होने वाले पार्टी नेताओं में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, उमा भारती, स्मृति ईरानी, जुएल ओराव, पुरुषोत्तम रूपाला, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और गुजरात के कई मंत्री, विधायक तथा सांसद शामिल हैं। कार्यक्रम नरेंद्र मोदी के 27 और 29 नवंबर के दौरे से पहले आयोजित हो रहा है।