कांग्रेस का नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला, कहा- कठपुतली की तरह काम कर रही है CBI

बहुर्चिचत व्यापमं घोटाले मामले में सीबीआई द्वारा 592 लोगों के खिलाफ स्थानीय अदालत में आरोपपत्र दायर के दो दिन बाद कांग्रेस ने सीबीआई पर आज आरोप लगाया है कि वह केन्द्र सरकार की कठपुतली के रूप में काम कर रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘व्यापमं में बड़े पैमाने पर घोटाला एवं भ्रष्टाचार हुआ है। छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं। बड़ी-बड़ी हस्तियों को छोड़ दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सब जानते हैं कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस घोटाले के सबसे बड़े सूत्रधार हैं और सीबीआई उनका साथ दे रही है।’’ बावरिया ने आरोप लगाया कि इस मामले में सीबीआई केन्द्र सरकार की कठपुतली के रूप में काम कर रही है।

मीडिया पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने मीडिया को साध रखा है। व्यापमं घोटाला सबसे बड़ी कलंकित करने वाली घटना है। लेकिन मीडिया इस संबंध में पांच लाइन भी नहीं छापती है।’’ इस आरोप को संवाददाता सम्मेलन में मौजूद पत्रकारों ने जमकर विरोध किया और व्यापमं मामले के समाचारों की कतरन हिलाते हुए बावरिया से सवाल किया कि क्या आप समाचार नहीं पढ़ते हैं? इस पर मीडिया को शांत करने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद मीडिया शांत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *