Miss Universe 2017: क्या 17 साल बाद फिर से ये ताज भारत में ला पाएंगी श्रद्धा शशिधर?
अमेरिका के लास वेगस में मिस यूनिवर्स 2017 के फिनाले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। साल 2017 की मिस यूनिवर्स का ताज किसके सिर सजेगा इस बात का फैसला आज रात हो जाएगा। इस प्रतियोगिता में 92 देशों की ब्यूटी क्वीन्स हिस्सा ले रही हैं। भारत की तरफ से चेन्नई की श्रद्धा शशिधर खिताब की दौड़ में हैं। उन्होंने पिछले महीने ही मुंबई में मिस डीवा का कॉन्टेस्ट जीता था। अब तक सिर्फ दो बार भारतीय सुंदरियां इस प्रतियोगिता की विजेता बन पाई हैं। सुष्मिता सेन ने 1994 और लारा दत्ता ने 2000 में यह कॉन्टेस्ट जीता था। अब तक अमेरिका 8, वेनेजुएला 7 और प्यूर्टो रिको 6 बार यह खिताब जीत चुका है। मिस वर्ल्ड, मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ समेत यह दुनिया के चार बड़े ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में से एक है। इस प्रतियोगिता की शुरुआत 1952 में हुई थी और तब फिनलैंड की आर्मी कुसेला विजेता बनी थीं।