गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 76 उम्मीदवारों की लिस्ट, नाराज कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए सोमवार को अपने 76 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। राज्य में दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का कल आखिरी दिन है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी आॅस्कर फर्नांडिस द्वारा जारी सूची के अनुसार दीसा से गोवाभाई एच राबारी, पाटन से डॉक्टर किरीट पटेल, कडी (सुरक्षित) सीट से रमेश भाई चावडा, मेहसाणा से जीवाभाई पटेल, गांधी नगर दक्षिण से गोविंद ठाकोर, मनसा से सुरेश भाई सी पटेल, कालोल से बलदेव जी सी ठाकोर, नरोडा से प्रकाश डी तिवारी, मणिनगर से श्वेता ब्रह्मभट्ट, गोधरा से राजेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद से पार्टी कार्यकर्ता टिकट बंटवारे को लेकर नाराज है। रविवार को गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ भी की। बता दें कि गुजरात विधानसभा के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरण में मतदान होंगे, जिनके नतीजों की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी। इन चुनावों के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की राज्य में हो रही रैलियों से पार्टी काफी प्रभावित है। 22 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी के लिए यह चुनाव नाक का सवाल बन गया है क्योंकि पार्टी के सामने उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नोटबंदी, जीएसटी जैसे मुद्दे हैं, जिनसे आम जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी।