Video: नशे में धुत महिला रेलवे ट्रैक पर फंसी, लोगों की मदद से बाल-बाल बची
एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक महिला की जान कुछ सेकेंड रहते किसी तरह बचाई गई है। दरअसल मामला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक महिला शराब के नशे में थी और इसी हालत में वह रेलवे स्टेशन का ट्रैक पार कर दूसरी तरफ जा रही थी। ये महिला एक प्लेटफॉर्म से नीचे ट्रैक पर तो उतर गई लेकिन वीडियो में दिख रहा है कि वह दूसरे प्लेटफॉर्म के उपर चढ़ नहीं पा रही थी। महिला को प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की असफल कोशिश करता देख वहीं प्लेटफॉर्म पर खड़ा एक शख्स मदद को पहुंचा। वो महिला की मदद कर ही रहा था कि सामने से ट्रेन आ जाती है। ट्रेन को आता देख वहीं थोड़ी दूरी पर मौजूद रेलवे कर्मचारी भी उस महिला को बचाने पहुंच जाते हैं। किसी तरह से ये लोग उस महिला को ट्रैक से ऊपर प्लेटफॉर्म पर खींच पाने में कामयाब होते हैं। अगर कुछ सेकेंड्स की भी देरी होती तो महिला की जान जा सकती थी। जांच में पता चला कि ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन रोकने के लिए एमरजेंसी ब्रेक लगाए थे लेकिन ट्रेन की साइज और उसकी रफ्तार के चलते ट्रेन को रुकने में थोड़ी देर हो गई।
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। यूट्यूब पर सीजीटीएन नाम के चैनल द्वारा अपलोड की गई है। इस वीडियो को देख लोग महिला की जान बचाने वाले लोगों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
देखें वीडियो: