आज भी अनसुलझे हैं दुनिया के ये रहस्य, कहीं बहता है खून का झरना तो कहीं बंद नहीं होते गाड़ी के इंजन

सरट्से, आइसलैंड – इस आइसलैंड के बारे में एक बहुत बड़ा रहस्य छिपा हुआ है। 1963 में इस तरह का कोई भी आईलैंड धरती पर नहीं था। 1963 में यहां पर पानी के अंदर से ज्वालामुखी फटा और वह ज्वालामुखी लगातार 1967 तक फटता रहा। जैसे ही इस ज्वालामुखी का फटना बंद हुआ यहां एक आईलैंड बना हुआ दिखाई दिया।

1. सरट्से, आइसलैंड- यहां 4 साल तक फटता रहा ज्वालामुखी!

सन् 1963 से पहले इस धरती पर इस आइलैंड का कोई नाम नहीं था। ऐसा नहीं था कि यहां कोई पहुंचा नहीं था बल्कि इस आइलैंड का नामोनिशान ही नहीं था। सन् 1963 में यहां पानी के अंदर से एक ज्वालामुखी फटना शुरू हुआ तो 1967 तक नहीं रुका। यहां ज्वालामुखी लगातार 4 साल तक फटता रहा। 4 साल बाद जब यह बंद हुआ तो रहस्मयी तरीके से एक आइलैंड बन गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *