ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है ‘मैंने चाय बेची है’, पीएम नरेंद्र मोदी की ऐसी तस्वीरें हो रही हैं पोस्ट

गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आते जा रही है गुजरात में नेताओं के जुबानी हमले तेज हो गए हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हां मैंने चाय बेचा है..लेकिन देश तो नहीं बेचा। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए ये बयान दिया। पीएम का ये बयान सोशल मीडिया में भी छाया रहा। मंगलवार को पीएम के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हे ही घेरना शुरू कर दिया। ऐसे यूजर्स पीएम मोदी की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करने लगे। ट्विटर पर #मैंने_चाय_बेची_है ट्रेंड भी करने लगे। इसी हैशटैग के साथ तमाम यूजर्स ने पीएम मोदी पर चुटकुले भी शेयर किये।

बता दें कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब युवा देश के नाम से चलने वाले ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की गई। इस फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा नजर आ रही हैं। इसमें पीएम मोदी के चाय बेचने को लेकर तंज कसा गया है। गौरतलब है कि युवा देश कांग्रेस पार्टी की युवा शाखा के द्वार चलाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *