आगामी विधानसभा चुनाव में 200 सीटों का लक्ष्य: शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि 2018 के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने हमें 200 से अधिक सीटों का लक्ष्य दिया है। मुख्यमंत्री के रूप में 12 साल पूरे होने पर चौहान ने बताया, ‘हम लोग केवल इतना कह सकते हैं कि पार्टी ने हमें 200 से अधिक सीटों का लक्ष्य दिया है।’ वहीं मध्यप्रदेश में चल रही शराबबंदी की अटकलों के बीच चौहान ने साफ किया कि उनकी सरकार ने कभी नहीं कहा कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी करेंगे। हमने यह जरूर कहा कि शराब एक बुराई है और समाज को जागरूक करेंगे कि नशा छोडे़। उन्होंने कहा, ‘मैं इतना कहता हूं कि मध्यप्रदेश में जनता का प्यार भाजपा के साथ है। जब हम लगातार लोगों के पास जाते हैं, तब यह महसूस होता है।’ उनसे सवाल किया गया था कि अगले साल मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप कितनी सीटें भाजपा की झोली में आने की उम्मीद कर रहे हैं।

इस विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी लहर खास तौर पर विधायकों के खिलाफ रहने की संभावना पर पूछे गए सवाल पर चौहान ने कहा, ‘देखिए अभी एक साल चुनाव में है। इस बारे में कहना अभी जल्दीबाजी होगी।’ उन्होंने बताया, ‘भाजपा के विधायक अच्छा काम कर रहे हैं। हम लोग जहां जरूरत होती है तो आपस में चर्चा व बातचीत करते हैं। अंत में परिस्थिति व उम्मीदवार कौन है, उसको देखकर फैसले किए जाएंगे।’ चुनाव से पहले अपनी कैबिनेट में फेरबदल करने के सवाल पर चौहान ने कहा, ‘इस बारे में कुछ करेंगे। बहुत जल्द इस पर विचार करेंगे। बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने कभी नहीं कहा कि हम शराबबंदी करेंगे। हमने यह जरूर कहा कि शराब एक बुराई है और समाज को जागरूक करेंगे कि नशा छोडे़। नशामुक्त गांव बनें।’ उन्होंने कहा कि अब भी हम प्रयास कर रहे हैं और हमने यह तय किया है कि हम शराब की दुकानों को घटाएंगे। चौहान ने बताया, ‘हमने पिछले साल भी शराब की दुकान घटाए थे और इस साल भी घटाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘शराब एकदम बंद करना मेरी दृष्टि से समाधान नहीं है, जब तक कि यह कुप्रवृत्ति रूकती नहीं है।’

चौहान ने बताया कि शराबबंदी करेंगे तो इसको पीने के लिए फिर कई ऐसे अवैध तरीके खडे़ हो जाते हैं। इसलिए लोगों में शराब पीने की आदत हम जागरूकता पैदा कर कम करेंगे और हम शराब मुक्ति की दिशा में बढे़गे। कई शहरी इलाकों में कालोनियों के बीच चल रही शराब की दुकान से लोगों को हो रही परेशानी पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैंने निर्देश दिए हैं कि ऐसी जगह जहां माताओं, बहनों, बेटियों व लड़कियों के कालेजों को दिक्कत होती है, उनको चिह्नित करके ऐसी जगह से इन दुकानों को हटाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *