गुजरात चुनाव: राहुल गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना, आप तो अमिताभ बच्चन से भी बढ़िया एक्टर हैं

गुजरात चुनाव के पहले चरण के चुनाव अब करीब एक हफ्ते का वक्त बचा है। दोनों प्रमुख पार्टियां ने राज्य में अपना प्रचार तेज कर दिया है। एक तरफ जहां बीजेपी की तरफ से खुद प्रधानमंत्री मोदी मोर्चा संभाले हुए हैं तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राज्य में धुआंधार प्रचार शुरू कर दिया है। बुधवार को एक जनसभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें अमिताभ बच्चन से भी बेहतर अभिनेता बता दिया। गुजरात के अमरेली में जनसभा को संबोधित कर रहे राहुल गांधी ने नोटबंदी के बाद की पीएम मोदी की इमोशनल स्पीच की याद दिलाते हुए कहा कि, ” रोते हुए उन्होंने टेलिविजन पर घोषणा की थी कि अगर काला धन 31 दिसंबर तक वापस नहीं आया तो आप मुझे चाहे तो फांसी पर चढ़ा सकते हैं।… वें अमिताभ बच्चन से भी अच्छा अभिनय करते हैं।”
राहुल गांधी ने ये तंज पीएम मोदी की हाल ही के इमोशनल बयान पर कसा है जिसमें उन्होंने गुजरात को अपनी मां बताया था। गुजरात के सौराष्ट्र के इस इलाके में रैली करते हुए राहुल गांधी ने किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा भी उठाया। उन्हें सुनने बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए थे। किसानों को मिलने वाले समर्थन मूल्य की बात करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि,” जब यूपीए सरकार में थी तब कपास की कीमत 1200 रुपए थी तब मोदीजी 2000 रूपए की कीमत की मांग करते थे। आज उनकी सरकार है और कपास की कीमत 800 रुपए हो चुकी है। यही हालत दूसरी तमाम फसलों की है।”