SBI की नई ब्याज दर लागू: आम लोगों के लिए घटा, रईसों को मिलेगा ज्यादा सूद
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बल्क डिपॉजिट रेट 1 फीसदी बढ़ा दिया है। बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक एक करोड़ रुपये या उससे अधिक (बल्क डिपॉजिट) की टर्म डिपॉजिट पर एक फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। बल्क डिपॉजिट के लिए एसबीआई की यह दरें 30 नवंबर 2017 से लागू हो गई हैं। स्टेट बैंक अॉफ इंडिया ने एक साल से भी ज्यादा समय बाद बल्क डिपॉजिट दरों में बदलाव किया है। 2 साल से कम की घरेलू बल्क टर्म डिपॉजिट पर 3.75% के मुकाबले 4.75 फीसदी और 4.25% की तुलना में 5.25% के बीच ब्याज दिया जाएगा। वहीं अधिकतम 2 से 10 वर्ष के लिए जमा राशि पर अब 4.25% के मुकाबले 5.25% ब्याज मिलेगा। जबकि वरिष्ठ नागरिकों की ओर से 2 वर्ष से कम की थोक जमा राशि पर 5.75% तक ब्याज मिलेगा, वहीं 2 साल से 10 साल के बीच की बल्क टर्म डिपॉजिट पर 4.75% के मुकाबले 5.75% ब्याज दिया जाएगा। इस महीने की शुरुआत में एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की दरों में 25 बेसिस प्लाइंट की कटौती की थी।
डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉजिट्स पर ब्याज दर (1 से 10 करोड़ रुपये तक)
(सभी आंकड़े प्रति वर्ष% में)**
उदाहरण के लिए 456 दिन से 2 साल तक की कम अवधि वाली खुदरा घरेलू जमाराशियों (1 करोड़ से कम) में कटौती कर 6.50% की तुलना में 6.25% कर दी थी। वहीं 2 साल से 3 साल के बीच की खुदरा घरेलू जमाराशियों (1 करोड़ रुपये से कम) की ब्याज में संशोधन कर 6.25% की तुलना में 6% कर दी गई। बैंकों के अनुसार, सभी किरायेदारों के लिए बल्क टर्म डिपॉजिट की समयपूर्व जुर्माना राशि 1 फीसदी देय होगा।