VIRAL VIDEO: इवांका ट्रंप संग नरेंद्र मोदी ने कैमरे के सामने से शख्स को हटाया? पुराने वीडियो भी हुए वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कैमरा प्रेम सर्वोपरि है। पीएम पर यह आरोप उनके आलोचक शुरुआत से लगाते रहे हैं। दावा होता रहा है कि पीएम कैमरा प्रेम के चलते पूर्व में कुछ मेहमानों और अन्य लोगों को फ्रेम (फोटो) में आने पर किनारे कर चुके हैं। बुधवार को पीएम के आलोचकों की ओर से ऐसा ही एक ताजा वीडियो शेयर किया गया। वह इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप के साथ थे। हैदराबाद में ग्लोबल आंत्रप्रेन्योर समिट में हुए कार्यक्रम के दौरान एक शख्स कुछ ऐतिहासिक तथ्य बता रहा होता है। वह अचानक कैमरे के फ्रेम में आ जाता है, जिस पर पीएम उसे इशारा कर के किनारे आने के लिए कहते हैं। घटना से जुड़ा यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया, तो कई लोगों ने इस पर पीएम के कैमरा प्रेम को लेकर उनकी निंदा की। आलोचकों के धड़े से यह तक कहा जा रहा है कि उस शख्स के कारण मोदी कैमरे में फ्रेम में दब रहे थे, लिहाजा उन्होंने उसे सामने से हटा दिया। पीएम के इस वीडियो के वायरल होते ही कुछ ऐसी ही पुरानी घटनाओं के वीडियो भी वायरल होने लगे, जिनमें वे एक एसपीजी कमांडो और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को कैमरे के सामने आने पर किनारे करते दिखे थे

 

29 नवंबर (बुधवार) को ‘हिस्ट्री ऑफ इंडिया’ नाम के टि्वटर हैंडल पर इसी बाबत ट्वीट किया गया। उसमें लिखा था, “आपका टूर गाइड ऐतिहासिक तथ्य बता रहा है। लेकिन आपको तो सिर्फ कैमरे से प्यार है।” साथ ही पीएम से जुड़ा यह वीडियो भी इस ट्वीट में शामिल था। वीडियो में पीएम मोदी और इवांका साथ में खड़े होते हैं। उन्हें टूर गाइड ऐतिहासिक चीजों के बारे में जानकारियां दे रहा होता है। इवांका उसकी बातें ध्यान से सुन रही होती हैं। जबकि, पीएम की नजरें कैमरे की ओर होती हैं। अचानक वे उस शख्स को इशारा कर के अपने बगल में आने के लिए कहते हैं। पीएम के इशारे के बाद वह फौरन उन्हीं के बगल में आकर वे तथ्य बताने लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *