GDP के आंकड़ों पर चिदंबरम ने कसा तंज- यह वो नहीं जिसका मोदी सरकार ने वादा किया था

दूसरी तिमाही में जीडीपी 6.3 प्रतिशत पर आने का पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने स्वागत किया है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि यह ट्रेंड पूरे वित्त वर्ष बना रहेगा, यह देखना होगा। चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार ने जो वादा किया था, उससे 6.3 प्रतिशत की विकास दर बहुत दूर है। भारत की जीडीपी जुलाई-सितंबर तिमाही में सुधरकर 6.3 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पहली तिमाही में यह 5.7 प्रतिशत थी। मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के कड़े आलोचक माने-जाने वाले चिदंबरम ने कहा कि यह अच्छा है कि जीडीपी में गिरावट का ट्रेंड रुक गया है, जो पिछले 5 महीनों से चलता आ रहा था। ट्वीट कर चिदंबरम ने कहा कि यह देखकर मैं खुश हूं कि जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.3 प्रतिशत की विकास दर रही। इससे पिछली पांच तिमाहियों की गिरावट पर ब्रेक लगा है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले हमें अगली 3-4 तिमाहियों की वृद्धि दर देखनी चाहिए।

इससे पहले जीएसटी की अधिकतम सीमा 18 फीसदी तय करने संबंधी कांग्रेस की मांग की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आलोचना किए जाने के बाद गुरुवार को चिदम्बरम ने सवाल किया कि क्या यही राय रखने वाले सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी स्टूपिड हैं। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, अगर टैक्स दर को अधिकतम 18 प्रतिशत तय करने की दलील ग्रैंड स्टूपिड थॉट (बहुत बकवास विचार) है तो क्या अरविंद सुब्रमण्यम और अन्य कई अर्थशास्त्री भी स्टूपिड हैं। क्या प्रधानमंत्री ऐसा कह रहे हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *