चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश पर डाला 30,000 करोड़ का बोझ: कांग्रेस सांसद

राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस नेता के. वी. पी. रामचंद्र राव ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू पर आरोप लगाया कि उन्होंने पोलावरम बांध का आंशिक खर्च वहन करने की सहमति प्रदान कर प्रदेश के ऊपर 30, 000 करोड़ का बोझ बढ़ाया है। उनका कहना है कि इस ‘बोझ को टाला जा सकता था।’ राव ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने 2014 में बांध को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा प्रदान कर अपने खर्च पर इसका निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की थी।

राव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बाद में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने भी घोषणा की थी कि वह परियोजना का खर्च वहन करेगी। तो फिर राज्य सरकार पर 30,000 करोड़ का बोझ डालने की क्या जरूरत थी? राव ने कहा कि गोदावरी नदी पर निर्माणाधीन पोलावरम बांध के विविध पहलुओं को लेकर उन्होंने नायडू को खुला पत्र लिखा है।.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *