वाराणसी नगर निगम चुनाव नतीजे 2017 LIVE: BJP उम्मीदवार मृदुला जायसवाल आगे
वाराणसी नगर निगम चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गये हैं। शुरुआती रुझानों में भाजपा उम्मीदवार मृदुला जायसवाल को बढ़त मिली है। पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से इस क्षेत्र पर लोगों की खास निगाहें हैं। वाराणसी नगर निगम में 90 वार्ड हैं। यहां के नगर निगम पर 20 साल से बीजेपी काबिज है। इस जिले में 1 नगर पालिका परिषद और 1 नगर पंचायत हैं। मेयर पद की रेस में यहां पर बीजेपी, कांग्रेस, एसपी और बीएसपी है। योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद इस इलाके में बीजेपी से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। वाराणसी शहर को धर्म और अध्यात्म का नगरी भी माना जाता है। हिन्दू धार्मिक ग्रन्थों में इस शहर को शिव की नगरी कहते हैं। साफ सफाई इस शहर की अहम समस्या है।
रुझानों के अनुसार परिणाम:
बीजेपी- 10
एसपी-0
बीएसपी-5
कांग्रेस-1
अन्य-0
यूपी के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 439 नगर पंचायतों में चुनाव तीन चरणों में कराया गया था। तीन चरणों के मतदान का प्रतिशत औसतन 52.5 प्रतिशत रहा जो 2012 के चुनाव के 46.2 से करीब छह प्रतिशत ज्यादा है। मतदान को लेकर सबसे ज्यादा उदासीनता शहरों में देखने को मिली। सबसे कम मतदान नगर निगमों में हुआ, वहीं नगर पंचायतों में अच्छा उत्साह देखने को मिला। नगर निगमों में जहां करीब 41.26 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, वहीं पालिका परिषद में 58 प्रतिशत और नगर पंचायतों में 68.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।