Viral Video: ओबामा ने नहीं दिया NDTV पत्रकार को बोलने का मौका, ट्रोल्स बता रहे ‘इंटरनेशनल बेइज्ज्ती’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा इस वक्त दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इस दौरान शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में देश के करीब 300 युवा नेताओं के लिए ओबामा फाउंडेशन की ओर से टाउन हॉल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान युवा नेताओं ने ओबामा से कई तरह के सवाल किए, जिसके जवाब उन्होंने दिए, ओबामा ने सभी युवा नेताओं को संबोधित भी किया, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति ने एक सवाल को सुने बिना ही उसका जवाब देने से मना कर दिया। दरअसल एनडीटीवी की पत्रकार निधि राजदान भी उस कार्यक्रम में मौजूद थीं, जहां उन्होंने बराक ओबामा से सवाल करने की इजाजत ली, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया। पत्रकार ने जब अपना परिचय दिया तब ओबामा ने साफ कह दिया कि वह यहां युवाओं की बातें सुन रहे हैं और उनके सवालों का ही जवाब देंगे।

ओबामा ने कहा, ‘तो आप एक पत्रकार हैं। आपको सवाल पूछने का अवसर नहीं दिया जाना चाहिए। आप बैठ जाइए। आपको देख कर लग रहा है कि आप बहुत ही अच्छी पत्रकार हैं और आप काफी प्रोफेशनल भी दिख रही हैं, लेकिन आप सवाल नहीं पूछ सकतीं क्योंकि यह युवाओं का कार्यक्रम है, हमारा उद्देश्य उनकी बातें सुनना है, आप उन्हें मौका दीजिए। उन्हें सवाल पूछने दीजिए। आप पत्रकार हैं, हमेशा ही माइक्रोफोन पहने रहती हैं, आपके पास काफी अवसर होते हैं सवाल पूछने के, इसलिए मुझे माफ कर दीजिए, लेकिन आप सवाल नहीं कर सकतीं। गुड ट्राइ।’ निधि राजदान ने कई बार ओबामा से गुजारिश की, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया।

 

ओबामा का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ट्विटर से लेकर फेसबुक तक पर यूजर्स पत्रकार के साथ-साथ ओबामा को भी ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोग इसे पत्रकार की इंटरनेशनल बेइज्जती बता रहे हैं तो कुछ लोग ओबामा के इस बर्ताव को विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि एनडीटीवी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रसिद्ध चैनल है, इसलिए ओबामा ने पत्रकार का सवाल सुनने से ही मना कर दिया।

International insult of NDTV when Barack Obama asked Their journalist to sit as this question hour is only for students ???

Posted by Troll Indian Politics on Friday, December 1, 2017

International Bezzati of @NDTV ki @Nidhi @BarackObama Must know NDTV people are having no TRP of their News Channel pic.twitter.com/HoJDgHWiC3

Nicely Done 🙂

Barack Obama ridicules @Nidhi from @ndtv !! Freedom of expression under threat? pic.twitter.com/2FCNlQP6k1#WorldCupDrawWorld #RagaRiggedPollTape

“Yes we can” man
Mr @BarackObama knows @ndtv & @Nidhi are not faithful for their country ( India ) how can he trust.
??pic.twitter.com/KyJJouCSTk

@NDTV is so famous internationally that @BarackObama straight away refused to take any question from @Nidhi while she kept begging for it. ?pic.twitter.com/IPL0Exp0yQ

Replying to @nirbhaisingh07 and 3 others

Modi may informed Obama about ndtv & Nidhi’s true journalism&agenda in his private conversation,that’s y Obama didn’t allow @Nidhi to Q him pic.twitter.com/h1JRHHUsBO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *