Miss Supranational 2017 बनी यह साउथ कोरियाई सुंदरी, भारत की श्रीनिधि ने पहनाया ताज

पोलैंड में आयोजित कराए गए मिल सुपरनैचुरल 2017 पेन्जेंट का खिताब दक्षिण कोरिया की जेनी किम ने जीता। मिस फिलीपीन्स ऑलिव थॉमस इस प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता में विजेता चुनी गई किम को भारत की श्रीनिधि रमेश शेट्टी ने ताज पहनाया। इस दौरान किम काफी भावुक हो गईं और उन्हें तस्वीरें में लगभग रोते हुए देखा जा सकता है।

इस प्रतियोगिता में विश्व भर से आई कुल 65 सुंदरियों ने हिस्सा लिया लेकिन अंततः यह खिताब जेनी के नाम हुआ।

इस रेस में कोलंबिया की मार्था मार्टिंज पहली रनर अप रहीं और रोमानिया की बिनाका ट्रिनिस दूसरे स्थान पर रहीं।

किम फिलहाल ईवाह वुमेन्स यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन की और अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई कर रही हैं।

किम को पिछले साल मिस सुपरमॉडल बनीं श्रीनिधि शेट्टी ने ताज पहनाया।

उन्होंने इंडोनेशिया, जकार्ता के राष्ट्रीय म्यूजियम में वॉलन्टीयर का भी काम किया है।
इसी प्रतियोगिता में भारत की तरफ से पहुंची पेडन ओंगमु नाम्ग्याल 25वें स्थान पर रहीं