बेटे के कमरे से मां-बाप को मिले कॉन्‍ट्रॉसेप्टिव्‍स, वायरल वीडियो में देखिए फिर क्‍या हुआ

सेक्स जैसा विषय भारत में अभी भी टैबू माना जाता है। लोग खुल कर इस पर बात करना पसंद नहीं करते। ऐसे में कल्पना कीजिए कि किसी नवयुवक के कमरे से घर वालों को कंडोम मिले, तो कैसी स्थिती होगी? संभव है कि वह जवाब देने की हालत में नहीं होगा। शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस (1 दिसंबर) पर ऐसी ही घटना से मिलता-जुलता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। एमटीवी इंडिया ने इसे अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया था। एक मिनट तीन सेकेंड्स की इस क्लिप में मां-बाप को बेटे के कमरे से कंडोम मिलता है। बेटा जैसे ही उनके सामने आता है तो वे उससे कैसे पेश आते हैं, यही इस वीडियो में बखूबी से दिखाया गया है। जबकि, बेटे के पास कुछ कहने के लिए शब्द नहीं होते हैं। आपको बता दें कि एक्वायर्ड इम्यूनो-डिफिसिएंसी सिंड्रम यानी कि एड्स को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1988 से शुरू हुई इस परंपरा में इस दिन हर साल लोगों को सिंड्रम तथा उसके कारक एचआईवी के बारे में जानकारी दी जाती है तथा ऐसे लोगों के प्रति अफसोस जाहिर किया जाता है जो इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके होते हैं। देखिए आगे क्या होता है वीडियो में-

World AIDS Day – #LetsGetItOn

Strawberry, tropical, grape, chocolate, mint, banana, vanilla, cola, pudina, achaari. Ribbed, studded, dotted, thin, ultra-thin. Small, medium, regular, large.Flavour, texture, size jo bhi ho, Safe sex ke liye, kripaya condom use karein ! #LetsGetItOn #WorldAIDSDay

Posted by MTV India on Thursday, November 30, 2017

और करीब से जानिए एड्स को
एड्स स्वयं कोई बीमारी नहीं होती बल्कि यह एचआईवी के संक्रमण के बाद की एक स्थिति है जब व्यक्ति अपनी प्राकृतिक रोग प्रतिरक्षण क्षमता को खो देता है जिसके बाद उसे कई तरह की संक्रामक बीमारियां अपने चपेट में ले लेती हैं। एचआईवी संक्रमण को एड्स तक पहुंचने में तकरीबन 8-10 साल का समय लग जाता है। एड्स अभी तक एक लाइलाज बीमारी है। थोड़ी सावधानी बरतकर इसे रोका तो जा सकता है लेकिन एक बार एड्स का शिकार हो जाने पर इसका पूरी तरह से इलाज हो पाना संभव नहीं है।
एड्स के लक्षण – एचआईवी से संक्रमित होने के बाद भी काफी दिनों तक रोगी में एड्स के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। सामान्य तौर पर एड्स के शुरुआती लक्षण बुखार, सिरदर्द, थकान, हैजा, मतली, भोजन से अरूचि तथा लसिकाओं में सूजन आदि होते हैं। एड्स से जुड़े कुछ ऐसे सवाल हैं जो अक्सर लोगों द्वारा पूछे जाते हैं और जिनके बारे में हर किसी को जानकारी होनी ही चाहिए। तो चलिए जानते हैं वे सवाल क्या हैं –
1. एचआईवी क्या है – ह्यूमन इम्यूनो-डिफिसिएंसी वायरस एक तरह का वायरस है जिसके संक्रमण से एड्स होता है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खून के माध्यम से, इंजेक्शन शेयर करने से, तथा संक्रमित प्रेग्नेंट महिला से उसके बच्चे को दूध पिलाने के माध्यम से फैल सकता है।
2. एड्स क्या है – एड्स एसआईवी के संक्रमण से होने वाला रोग है जिसमें इंसान की रोगप्रतिरोधक क्षमता बेहद कमजोर हो जाती है। ऐसे में अवसरवादी इन्फेक्शन्स का शरीर पर हमला बढ़ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *