एमपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- सरकार डेढ़ लाख में ऐसा घर देगी कि रहने वाले की अर्थी वहीं से उठेगी
मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष नंदकुमार चौहान नरेंद्र मोदी सरकार के योजनाओं की तारीफ करते-करते कुछ ऐसा कह बैठे कि वह विवादों में आ गये। दरअसल नंदकुमार चौहान एक सभा में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में लोगों को बता रहे थे। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। नंदकुमार चौहान ने लोगों को कहा कि मोदी सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शानदार घर दे रही है। इस घर की मजबूती के बारे में उन्होंने कहा कि यह घर इतना मजबूत बनेगा कि जिस शख्स को यह घर मिलेगा वो इसमें तो रहेगा ही इस दुनिया से उसकी अर्थी भी इसी घर से उठेगी। इसके बाद उस शख्स के वंशज भी इस घर में रह सकेंगे। नंदकुमार चौहान ने कहा, ‘सरकार ने गरीबों को पक्के घर देने की कसम खाई है, इसके तहत घर बनाने के लिए एक लाख 50 हजार रुपये सरकार दे रही है। ये घर इतना मजबूत बनेगा कि जिसको मिला है वो भी उस घर में रहेगा और उसकी अर्थी भी इसी घर से उठेगी, इसके बाद उसके औलाद भी इसी घर में रह सकेंगे।’
ये क्या कह गए MP BJP अध्यक्ष नंदकुमार चौहान! डेढ़ लाख में ऐसा घर बनेगा कि उसी घर से अर्थी उठेगी घर के मुखिया की” @ChouhanShivraj @abpnewstv pic.twitter.com/EzCQYAaap2
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) December 3, 2017
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसके तहत गरीबी लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा रहने के लिए घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना की शुरुआत 25 जून,2015 को हुई थी। योजना का मकसद 2022 तक सभी जरूरतमंद लोगों को घर मुहैया कराना है। नरेंद्र मोदी सरकार की योजना लगभग 20 लाख घरों के निर्माण की है। इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी सोशल मीडिया पर भी काफी खिंचाई हुई थी जब उन्होंने अपने अमेरिका दौरे में कहा था कि भोपाल की सड़के अमेरिका की सड़के से अच्छी हैं। तब लोगों ने सोशल मीडिया पर एमपी के सड़कों की तस्वीरें शेयर कर सीएम खूब मजाक उड़ाया था।