IND vs SL: टी20 सीरीज में मिल सकता है इन दो क्रिकेटर्स को मौका
आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेलने वाले युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका मिल सकता है। वाशिंगटन सुंदर तमिलनाडु की तरफ से खेलते हैं। आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। सोमवार को भारतीय टी-20 टीम का ऐलान किया जाएगा और ऐसे में वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह देने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, वाशिंगटन सुंदर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए ही टीम में चुना जा सकता था। लेकिन उस दौरान सुंदर यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाए थे। घरेलू सीरीज में वाशिंगटन सुंदर ने गजब का प्रदर्शन किया है। ऐसे में अगर टी-20 में किसी नए चेहरे को मौका देने की बात होगी तो इसमें इनका नाम टॉप पर होना चाहिए। शनिवार को सुंदर ने यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया है।
इसके अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले नीतीश राणा को भी टी-20 के लिए चुना जा सकता है। नीतीश राणा ने रणजी की तरफ से खेलते हुए दो शतक और दो अर्धशतक लगाकर अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली है। बता दें कि सुंदर की तरह नीतीश भी यो-यो टेस्ट पास कर चुके हैं।
नीतीश राणा को हाल ही बोर्ड एकादश अध्यक्ष टीम में भी चुना गया था। वाशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिन के अलावा बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वहीं नीतीश राणा बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। ऐसे में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टी-20 टीम में एंट्री मिलती है या नहीं।