टीवी शो में बोले संबित पात्रा- मंदिर वहीं बनाएंगे, जवाब मिला- लल्ला मेरा जवाब सुन फुदकना मत
अयोध्या मसले पर एक समाचार चैनल के डिबेट शो में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस के नेता अखिलेश प्रताप सिंह में जमकर भिड़ंत हुई। दोनों की ये भिड़ंत देख शायद किसी की भी हंसी छूट जाए। दरअसल मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई इस बात पर हुई कि इस मामले का कोर्ट में रोजाना ट्रायल हो। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2018 तय की है। कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से पैरवी कर रहे कपिल सिब्बल ने कहा कि जब भी इस मामले की सुनवाई होती है तो कोर्ट के बाहर गंभीर प्रतिक्रियाएं आती हैं। इसलिए कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वह खुद कोर्ट से गुजारिश करते हैं कि सभी याचिकाएं पूरी होने के बाद 15 जुलाई 2019 से इस मामले की सुनवाई शुरू करें। इसी मुद्दे पर हिंदी समाचार चैनल आज तक पर एक डिबेट शो का प्रोग्राम रखा गया था। इस प्रोग्राम मे AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ ही बीजेपी के संबित पात्रा और कांग्रेस की तरफ से अखिलेश प्रताप सिंह मौजूद थे।
शो में असदुद्दीन ओवैसी की बात का जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा कि मैं बीजेपी का प्रवक्ता होने के नाते सीना ठोक के कहता हूं कि हम मंदिर वहीं बनाएंगे। संबित पात्रा ने कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह से पूछी कि क्या ये बात आप बोल सकते हो कि मंदिर वहीं बनना चाहिए या नहीं। संबित के इस सवाल पर अखिलेश सिंह बोल पड़े अरे लल्ला सुनो मैं जवाब दे रहा हूं, मेरा जवाब सुनकर फुदकना मत। कांग्रेस नेता की ये बात सुन संबित पात्रा भड़क गए। उसके बाद जो हुआ वो आप खुद देख लिजिए।
#Hallabol, @sambitswaraj-हम तो बीजेपी के प्रवक्ता के तौर पर हल्लाबोल कर कहते हैं कि राम लला का मंदिर वहीं बनना चाहिए.
Live: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/rtyv2dSm9a— आज तक (@aajtak) December 5, 2017