दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके, उत्तराखंड में भूकंप का केंद्र, तीव्रता 5.5 आंकी गई
दिल्ली-एनसीआर में शाम करीब नौ बजे जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। थोड़ी देर तक सब कुछ हिलता रहा। इसके बाद लोगों ने समझा कि भूकंप आया है। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तराखंड में देहरादून से पूरब करीब 121 किलोमीटर दूर रुद्रप्रयाग जिले में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 आंकी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक शाम 8 बजकर 49 मिनट पर भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप के झटके उत्तराखंड के देहरादून, रूड़की समेत यूपी-हरियाणा में भी महसूस किए गए। अभी तक भूकंप से किसी तरह की जान माल की हानि की कोई सूचना नहीं है।
बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाके में आता है। यह हिमालयन क्षेत्र में पड़ता है। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप का झटका महसूस करते ही लोग घरों से बाहर आ गए। कुछ लोगों ने अपने अनुभन सोशल मीडिया पर भी साझा किए। बता दें कि पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में यह दूसरा भूकंप है। मंगलवार को भी वहां 3.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भूकंप का केंद्र 30 किलोमीटर की गहराई में था।