मणिशंकर अय्यर और नरेंद्र मोदी की जुबानी जंग में लालू ने दिया पीएम का साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के विवादित बयान से मचे हंगामे के बीच राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने पीएम का साथ दिया है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेता मेंटली फिट नहीं हैं। लालू से पीएम मोदी पर मणिशंकर अय्यर के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। कांग्रेस नेता के बयान के तुरंत बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। मणिशंकर अय्यर ने गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह बयान दिया है।
इससे पहले लालू यादव ने खुद ट्वीट कर इशारों में पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था, ‘इस देश में राजनीतिक मर्यादा, भाषा और व्याकरण को केवल एक व्यक्ति ने तार-तार और तहस-नहस किया है।’ दरअसल, लालू से पूछा गया था कि क्या वह राजनीति में इस तरह की बयानों को उचित मानते हैं। इस पर उन्होंने कांग्रेसी नेता को मेंटली फिट ही नहीं माना। मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी पहले ही मणिशंकर के बयान को खारिज कर चुकी है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब मणिशंकर अय्यर ने इस तरह का बयान दिया है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने ‘चाय वाला’ का बयान दिया था। इस पर भी खूब हंगामा मचा था। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भाजपा ने इसे खूब भुनाया भी था।