घोषणापत्र नहीं आया तो हार्दिक पटेल ने कसा बीजेपी पर तंज- मेरी सीडी बनाने के चक्कर में भूल गए
गुजरात विधानसभा चुनाव में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है। लेकिन भाजपा ने अभी तक चुनावी घोषणापत्र जारी नहीं किया है। ट्विटर पर भी भाजपा के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं। अब गुजरात में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘CD बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणापत्र बनाना भूल गई। कल (9 दिसंबर) वोटिंग है।’ उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा, ‘गुजरात में विकास के साथ-साथ चुनावी घोषणापत्र भी लापता है। साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा। कृपया एक बार चुनावी घोषणापत्र में अपनी शैली में फेंक दीजिए।’
हार्दिक ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान का जिक्र किया। इसपर उन्होंने लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी के नेता ने गलत शब्द का इस्तेमाल किया और कोंग्रेस पार्टी ने उसको ससपेंड कर दिया, लेकिन अभी के प्रधानमंत्री जब CM थे तब चुनाव प्रचार में हिंदुस्तान की बहु को बार गर्ल कहते थे। क्या वो ठीक था?’ उन्होंने आगे लिखा कि मोदी कहते हैं कि उनको कुछ कहा तो जनता बदला लेगी। कमाल है…और आप जनता पर अत्याचार करते हो तो उसका बदला भी जनता ही लेगी।
गौरतलब है कि अभी तक घोषणापत्र नहीं जारी करने पर इंडियन एक्सप्रेस ने जब भाजपा घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष जयनारायण व्यास से बात की तो उन्होंने बताया कि घोषणापत्र तैयार है। हालांकि पार्टी आलाकमान तय करेगा की इसे कब जारी किया जाना है। वहीं भाजपा के स्टेट प्रवक्ता भारत पांड्या ने कहा, ‘घोषणापत्र समिति के सदस्य इसके महत्वपूर्ण पहलुओं पर लगातार मीटिंग कर रहे हैं। इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।’