भीड़ ने खींचा भगवा गमछा, कमल निशान वाले झंडे और उछाली टोपी, वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। 45 सेकेंड के इस वीडियो को गुजरात का बताया जा रहा है। हालांकि सिर्फ वीडियो देख इस बात की पुष्टि नहीं हो रही है कि ये गुजरात का मामला है। लोग वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि देखिए कैसे गुजरात में जनता ने बीजेपी वालों को जोरदार सबक सिखाया है। कुछ लोग वीडियो को शेयर करते हुए ये भी लिख रहे हैं कि गुजरात की जनता ने बीजेपी वालों की पगड़ी उछाल दी है। वीडियो में दिख रहा है कि किसी तंग सड़क पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हैं। भीड़ के बीच से भारतीय जनता पार्टी के झंडे लिये और टोपी पहने बाइक से कुछ लोग गुजर रहे हैं। बाइक से जा रहे ये लोग बीजेपी के कार्यकर्ता लग रहे हैं। बाइक जब भीड़ के बीच से निकल रही है तभी किनारे खड़े कुछ लोग बाइक से जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की टोपियां और गमछे खींच रहे हैं। कुछ लोग तो उनके हाथों से कमल के फूल का चिन्ह भी छीन रहे हैं। इसमें से बहुत से लोग बाइक से जा रहे इन भाजपा कार्यकर्ताओं से कुछ कह भी रहे हैं। बाइक से जा रहे इन लोगों का रास्ता रोकने की कोशिश भी की जा रही है।
How people in Gujarat are heckling the BJP workers. For y’all to see! pic.twitter.com/BfOnzKiqDL
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) December 8, 2017
वीडियो में दिख रहा है कि अपने साथ भीड़ द्वारा बदसलूकी होते देख बीजेपी के कार्यकर्ता बिना विरोध के वहां से चुपचाप निकल रहे हैं। इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि बीजेपी के लोगों के साथ जो हुआ है वो तो बस एक शुरुआत है। वहीं बहुत से लोग ये भी लिख रहे हैं कि गुजरात में इस तरह से जनता के मूड को देख कर लग रहा है कि गुजरात देश का सबसे पहला बीजेपी मुक्त राज्य बनने वाला है।
News in Gujarat is different n the news for Gujarat by Delhi media is different
How people in Gujarat are heckling the BJP workers. For y’all to see! pic.twitter.com/yN7yBcKyB6— Intekhab Alam (@Bhola4U) December 8, 2017