जब कलाकार डरपोक हो जाते हैं तो समाज कायर बन जाता है- प्रकाश राज
अभिनेता प्रकाश राज ने कहा है कि जब कलाकार, रचनात्मक व्यक्ति और सृजन करने वाले लोग कायर बन जाएं तो उन्हें समझना चाहिए वे एक कायर समाज बना रहे हैं। एक्टर प्रकाश राज ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल IFFK में अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग और कुछ ग्रुप उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों की कोशिश है कि कलाकारों की अगली पीढ़ी की आजाद ख्याली पर रोक लगायी जाए। IFFK में प्रकाश राज ने कहा, ‘हमें उन लोगों की आवाज बननी पड़ेगी जो अपने हक की बात खुद नहीं कर सकते हैं।’ प्रकाश राज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल में बतौर मुख्य अतिथि अपनी राय रख रहे थे। उन्होंने अपने साथी कलाकारों से अपील की कि वे समाज में अन्याय के खिलाफ बोलें और बेजुबानों की जुबान बनें। उन्होंने कहा, ‘मैं बोलता हूं अपनी आवाज रखता हूं क्योंकि मैं किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हूं, मैं इसलिए बोलता हूं कि क्योंकि बतौर एक कलाकार मैं इसे अपनी जिम्मेदारी समझता हूं। फिल्मों की दुनिया के हम कलाकार आज जो कुछ भी हैं वहो अपनी काबिलियत के बल पर नहीं है, बल्कि इसलिए क्योंकि हमें समाज ने प्यार दिया है इसलिए समाज के प्रति हमारा कुछ दायित्व है।’
उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के कलाकारों को ऐसा बनाया जा रहा है ताकि वे स्वतंत्र होकर सोच ही नहीं सकें। हाल के दिनों में मुखर पत्रकारों और बुद्धिजीवियों पर हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप एक आवाज को दबा देते हैं तो उससे भी जोरदार आवाज पैदा हो जाती है। प्रकाश राज ने राजस्थान की बीजेपी सरकार पर भी हमला किया और कहा कि बीजेपी की सरकार कलाकारों को मिल रहे धमकियों पर कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, ‘यदि आज राजस्थान में भीड़ किसी पर हमला कर देती है उसे मार देती है, यदि किसी को नाक काटने की धमकी दी जाती है, गला काटने की बात कही जाती है और उस पर ईनाम दिया जाता है, बावजूद ऐसा करने वाला शख्स आजाद रहता है तो लेडीज और जेंटलमैन हमें ये सोचने की जरूरत है कि ये किस प्रकार की नैरेटिव गढ़ी जा रही है।’
प्रकाश राज ने दावा किया कि उन्हें कुछ संगठन धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बोला, ‘वे लोग मुझे धमकी दे रहे हैं, मैं उनपर हंसता हूं, वे लोग मुझे चुप करने की कोशिश कर रहे हैं, मैंने गाना शुरू कर दिया है, वे लोग इससे ज्यादा मुझसे क्या ले सकते हैं, मुझे किसी राजनीतिक दल के समर्थन की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं लोगों के बीच में रहता हूं।’ प्रकाश राज ने कहा कि वे लोग जो भी करेंगे जनता देख रही है।