गुजरात चुनाव 2017: वोट डालने पहुंची बीजेपी की रेशमा पटेल का पाटीदारों ने किया विरोध

गुजरात विधानसभा चुनाव (2017) में वोटिंग के लिए जूनागढ़ के स्थानीय मतदान केंद्र पहुंची भाजपा नेता रेशमा पटेल को पाटीदारों के विरोध का सामना करना पड़ा है। इस दौरान पाटीदारों ने उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। पटेल पिछले दिनों ही पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अगुवा हार्दिक पटेल का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुईं थीं। तब उन्होंने हार्दिक पटेल की छवि पर सवाल उठाए थे। हार्दिक का साथ छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा था, ‘आंदोलन के दौरान मैंने भूख हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था। गिरफ्तारी के बाद भी मैंने कुछ भी खाने से इंकार कर दिया। लेकिन हार्दिक ने पटेल नेतृत्व से मुझे साइडलाइन कर दिया।’ रेशमा के मुताबिक, ‘तब हार्दिक पटेल ने मुझसे पूछा कि सोशल मीडिया पर मुझे अपना मत रखने की आवश्यकता क्या थी? मैं क्यों इतना बोलती हूं?’

गौरतलब है कि रेशमा पटेल, आंदोलन और राजनीति में आने से पहले एक बैंक में जीवन बीमा की एजेंट थीं। रेशमा की मां की हत्या उनके पिता ने साल 2006 में कर दी थी। वर्तमान में रेशमा पटेल पाटीदार आंदोलन की एक महिला नेता (जिन्हें वो दीदी कहकर पुकारती हैं) के साथ अहमदाबाद के एक फ्लैट में रह रही हैं। रेशमा कहती हैं, ‘यही मेरा परिवार है। मेरे आठ साल के दो जुड़वा बच्चे हैं। एक लड़का और एक लड़की है। मैं जानती हूं वर्तमान में बच्चों की देखभाल नहीं कर सकती।’ तब भाजपा में शामिल होने के सवाल पर रेशमा ने कहा था, ‘राहुल गांधी ने हमसे मुलाकात नहीं की। पाटीदार आरक्षण पर उनकी क्या राय है ये जानने के लिए मैंने उन्हें एक पत्र भेजा। लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।’

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण के तहत आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 12 बजे बजे तक 19.9 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है। 24,689 मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। निर्वाचन आयोग को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) में खराबी की कई शिकायतें मिली हैं, जबकि कुछ स्थानों पर आचार संहिता के उल्लंघन की भी शिकायतें हैं।

निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि शुरुआती दो घंटों में कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिणी क्षेत्रों सहित 19 जिलों की 89 सीटों पर 10 फीसदी मतदान हुआ। राजकोट और अमरेली से मतदाता भारी संख्या में मतदान केंद्रों की ओर उमड़ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि वहां सुबह आठ बजे से लेकर अब तक 16 फीसदी मतदान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *