ओवरलोडिंग के कारण देवेंद्र फडणवीस को ले जा रहे हेलिकॉप्टर की फोर्स लैंडिंग

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर औरंगाबाद जा रहे एक हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने के तुरंत बाद उतरना पड़ा। ऐसा शायद ओवरलोडिंग की वजह से करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि निजी हेलिकॉप्टर ने एक यात्री और कुछ सामान को उतारने के बाद एकबार फिर सफलतापूर्वक उड़ान भरी। फिर भी पुलिस ने हेलिकॉप्टर की फोर्स लैंडिंग के कारण नहीं बताए, लेकिन एक उड्डयन विशेषज्ञ ने कहा कि एक यात्री का उतरना और कुछ सामान को उतारने को हेलिकॉप्टर के अधिकतम भार वहन करने की क्षमता से जोड़ा जा सकता है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के लिए जरूरी ऊंचाई हासिल करने के काबिल नहीं था तो कुछ सामान भी उतारा गया। यह बड़ा मुद्दा नहीं है। मुख्यमंत्री ने उसी हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी और कार्यक्रम के अनुसार औरंगाबाद में सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।’’

हेलिकॉप्टर को उतारने की यह घटना फड़णवीस से संबंधित घटनाओं की कड़ी में ताजा घटना है। गत सात जुलाई को मुंबई के निकट अलीबाग से एक हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने से पहले फड़णवीस हेलिकॉप्टर के टेल रोटर से चोट लगने से बाल-बाल बच गए थे, जब पायलट ने गलती से मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर में बैठने से पहले ही इंजन को शुरू कर दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *