जायरा वसीम के साथ प्‍लेन में छेड़खानी पर इरफान पठान के इस ट्वीट ने जीता लोगों का दिल

दंगल’ फिल्‍म से चर्चा में आईं अभिनेत्री जायरा वसीम से विमान में कथित रूप से छेड़छाड़ करने वाले शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया गया है। जायरा ने इंस्‍टाग्राम पर वीडियो पोस्‍ट कर रोते हुए पूरा वाकया दुनिया के सामने रखा था। जाहिरा ने छेड़खानी की शिकायत करते हुए दावा किया कि उनके पीछे बैठा अधेड़ शख्स उनकी पीठ और गर्दन पर पैर फिरा रहा था। जायरा ने शख्स के पैर का स्नैपशॉट पोस्ट किया, जिसमें उसका पैर जायरा की सीट के आर्मरेस्ट पर नजर आ रहा है। इंस्टाग्राम लाइव चैट पर डाला गया वीडियो जम्मू एवं कश्मीर की रहने वाली जायरा ने खुद ही शूट किया है। वीडियो में बेहद परेशान दिख रही जायरा ने कहा, “मैं अभी विमान से उतरी हूं और इस पूरी घटना पर मैं चिल्लाई..ऐसा नहीं होना चाहिए..आपके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए या आपको ऐसा महसूस नहीं कराया जाना चाहिए। यह भयावह है।” सोशल मीडिया पर जायरा का वीडियो वायरल हो गया। बड़ी संख्‍या में यूजर्स ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात। कुछ लोगों ने इसे धार्मिक और ‘कश्‍मीरी नागरिकता’ से जोड़कर देखना शुरू किया तो क्रिकेटर इरफान पठान भड़क गए। इरफान ने अपने ट्वीट में कहा, ”एक लड़की को विमान में छेड़ा गया और लोग उसका देश और धर्म देख रहे हैं। हमारी सोच जैसी बन रही है, वह मुझे चौंका देती है।” इरफान की इस बात से अधिकतर लोग सहमत नजर आए। खबर लिखे जाने तक उनके इस ट्वीट को करीब 6 हजार लोगों ने लाइक किया व 1600 से ज्‍यादा बार रिट्ववीट किया गया है।

Irfan Pathan

@IrfanPathan

A girl was molested on an airline and the people are busy discussing nationality and religion.
It amazes me what our mindset is becoming

 

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जायरा के साथ हुई इस घटना से वह स्तब्ध रह गई हैं। मुफ्ती ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए ट्वीट किया, “महिलाओं के साथ कोई भी उत्पीड़न या अपराध होने पर तेजी और प्रभावी रूप से मामले को निपटाना चाहिए। जायरा के साथ जो हुआ उससे मैं स्तब्ध हूं।” जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विस्तारा द्वारा आरोपी की पहचान की जानी चाहिए और उसके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *