फोर्ब्‍स ल‍िस्‍ट में भारत सबसे भ्रष्‍ट, कुमार व‍िश्‍वास ने मोदी पर मारा ताना- बना द‍िया ना नंबर-1

फोर्ब्स ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पर दुनिया के टॉप-5 भ्रष्ट देशों की को लेकर एक रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें भारत नंबर-1 बताया गया है। बता दें कि सूची में दूसरे नंबर पर वियतनाम, तीसरे पर थाईलैंड, चौथे पर पाकिस्तान, जबकि पांचवें पर म्यांमार है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

कुमार विश्वास ने फोर्ब्स के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि, पहले ही कहा था “नंबर-1बना दूंगा” बना दिया… सोशल मीडिया यूजर्स इसे पीएम मोदी से जोड़कर देख रहे हैं। इस ट्वीट पर अभी तक 400 से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं, जबकि 1100 से अधिक यूजर्स ने शेयर और 2200 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं। विकास का कहना है कि – ‘आप से बड़े सुलझे और व्यवस्थित विचारक है फिर भी बहकी बहकी बातें? राजनीति तो ठीक है पर कुछ भी…जिन सरकारों ने किया है उसे समेटने का समय दीजिए।’ वहीं सुधांशु पांडे नामक एक शख्स ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी धोखा है, देश बचा लो अभी भी मौका है।’

बता दें कि इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए फोर्ब्स की तरफ से 18 महीने का लंबा सर्वे किया गया, जिस दौरान एशिया के 16 देशों के 20 हजार लोगों के बातचीत की गई। भारत के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां छह सार्वजनिक सेवाओं में से पांच- स्कूलों, पुलिस, अस्पतालों, आईडी दस्तावेज और उपयोगिता सेवाएं पाने के लिए आधे से ज्यादा जनता को रिश्वत देनी पड़ती है। हालांकि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लड़ाई ने एक जगह जरूर बनाई है, 53% लोगों का मानना है कि वो काफी अच्छी तरह आगे से जा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *