अलवर में फिर हुई पुलिस और गो-तस्करों में भिडंत
राजस्थान के अलवर जिले में गो-तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ का सिलसिला थम नहीं रहा है। अलवर में पिछले हफ्ते ही गो-तस्करों और पुलिस की मुठभेड़ में एक तस्कर की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सोमवार तड़के इसी तरह की वारदात फिर हो गई। तस्करी कर गो-वंश ले जा रहे लोगों को पुलिस ने घेरा तो दोनों ओर से फायरिंग भी हुई। पुलिस ने एक गो-तस्कर को पकड़ लिया और उसके साथी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि अलवर जिले के चौपन इलाके में कुछ गो-तस्करों के गौवंश ले जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की क्यूआरटी टीम व भिवाड़ी थाना पुलिस ने एक ट्रक को शक के आधार पर घेर लिया। पुलिस से घिरने के बाद गोवंश ले जा रहे लोगों ने फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। पुलिस ने एक गो-तस्कर को धरदबोचा पर उसके साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक से तरह गोवंश को छुडाया, इसमें छह बछडेÞ भी शामिल हैं। पकडे़ गए गो-तस्कर से पुलिस पूछताछ में जुटी है। मामले की तहकीकात चौपन थाना पुलिस कर रही है।
अलवर जिले में गश्त कर रही पुलिस की क्यूआर टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गोवंश को झुंझनूं से खरीदकर हरियाणा ले जाया जा रहा है। इसके बाद ही सोमवार तड़के पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ट्रक को घेर लिया था। पुलिस ने ट्रक चालक को रोकने की कोशिश की तो उसने वाहन को दौड़ा दिया। इसके बाद ही दोनों तरफ से फायरिंग हुई। पुलिस ने बताया कि पहले गो-तस्करों ने फायरिंग की थी। पुलिस ने वाहन पर फायरिंग कर उसे रोक लिया। इसके बाद ही ट्रक से चार लोग उतर कर भाग गए। इनमें से एक खड्डे में गिरने के कारण पुलिस के चंगुल में आ गया।