बीजेपी के बड़े लीडर की नसीहत- मोदी के नाम पर झूठ बोलने में हर्ज नहीं, वीडियो हुआ वायरल

बीजेपी नेता के एस ईश्वरप्पा एक वीडियो को लेकर विवादों में फंस गये हैं। कर्नाटक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के एस ईश्वरप्पा कथित रूप से बीजेपी कार्यकर्ताओं को यह कहते हुए दिख रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर झूठ बोले में कोई बुराई नहीं है। इस वीडियो में ईश्वरप्पा कहते हुए दिख रहे हैं, ‘अगर आपको झूठ बोलना पड़े तो बोलिए, लेकिन ये मत स्वीकार करिये की आप नहीं जानते हैं।’ हालांकि जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन दक्षिण की राजनीति में ये वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में के एस ईश्वरप्पा कार्यकर्ताओं को कह रहे हैं, ‘क्या आपको पता है कि वाजपेयी के शासन काल में पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी थी, लेकिन क्या आपने इसको देखा है? इन हालात में कहिए कि पाकिस्तान ने वाजपेयी के शासन काल में कभी हमें धमकी देने की हिम्मत नहीं की, जबकि मनमोहन सिंह के शासन काल में पाकिस्तानी सैनियों ने भारतीय सैनिकों पर हमला किया और उन्हें मार दिया।’

 

कर्नाटक बीजेपी के नेता के एस ईश्वरप्पा (फोटो-ट्वीटर)

वीडियो में के एस ईश्वरप्पा कार्यकर्ताओं को कहते हुए दिख रहे हैं, ‘ जब नरेंद्र मोदी की बात हो तो कहिए कि पाकिस्तान को कभी छोड़ा नहीं गया, दस लोग मारे गये और नरेंद्र मोदी मजबूत शख़्स हैं।, ऐसा कहने में क्या गलत है, हो सकता है कि आपको ज्यादा पता नहीं हो, लेकिन नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तमाल करें, पूरी दुनिया अब ये मानती है कि मोदी एक मजबूत आदमी हैं, इसलिए इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश करने में क्या दिक्कत है?’ कर्नाटक में इस वीडियो को कांग्रेस और जेडीएस जमकर शेयर कर रही है और बीजेपी पर झूठ बोलने के आरोप लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *