20 साल जेल में काटने के बाद फिल्‍में नहीं बना पाएगा बलात्‍कारी बाबा, लाइसेंस हुआ कैंसिल

साध्वी बलात्कार केस में बीस सजा पाने वाला बाबा राम रहीम अब कभी भी फिल्में नहीं बना पाएगा क्योंकि उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया। एएनआई के मुताबित सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोशिएसन द्वारा राम रहीम का अपराध में हाथ होने की पुष्टि होने के बाद उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया। इसके बाद इंडियन फिल्म एंड टेलिवीज़न डायरेक्टर्स एसोशिएसन ने भी उसका लाइसेंस रद्द कर दिया। राम रहीम बॉलीवुड में अब तक कई फिल्में बना चुका है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन किया था। बॉलीवुड में कई सारी फिल्मों में नजर आने वाले राम रहीम का प्लान बंगाली सिनेमा में एंट्री करने का था। जी हां आपने सही सुना अगर चीजें उनके मुताबिक चलतीं तो राम रहीम बंगाली फिल्म में हीरो के तौर पर नजर आते।

आपको बता दें कि खुद को भगवान बताने वाले गुरमीत इस साल नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर एक फिल्म लॉन्च करने वाले थे। पुरानी फिल्मों की तरह इसमें भी वो एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर जैसे सभी भूमिकाएं खुद निभाते हुए नजर आते। उनसे जुड़े सूत्रों ने इस बात को इंडिया टुडे के साथ शेयर किया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार गुरमीत अपकमिंग फिल्म में खुद को नेताजी के तौर पर पेश करना चाहते थे। उनका प्लान नवंबर में कोलकाता जाना था। जहां जाकर वो स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाते और उनकी लाइफस्टाइल के साथ संघर्ष और पर्सनैलिटी को समझते।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *