My projections for Gujarat
Scenario1: Possible
BJP 43% votes, 86 seats
INC 43% votes, 92 seats
Scenario 2: Likely
BJP 41% votes, 65 seats
INC 45% votes, 113 seats
Scenario 3: Can’t be ruled out
Even bigger defeat for the BJP
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानि गुरुवार (14/12/2017) को वोट डाले डा रहे हैं। इन चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसी हुई है। कांग्रेस और अन्य पार्टियां 22 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी को हटाने की हर मुमकिन कोशिश में लगी हुई हैं। बीजेपी इन चुनावों में 150 से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर रही हैं लेकिन राज्य की जनता फिर से बीजेपी को सत्ता में लाती है या नहीं, यह तो 18 दिसंबर को तय होगा जब चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। वहीं इसी बीच राजनीतिक विश्लेषक और स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने इन चुनावों के नतीजों को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।
योगेंद्र यादव ने जो तीन मुमकिन परिणाम अपने हिसाब से बताएं हैं, अगर उनकी बात की जाए तो तीनों ही नतीजों में बीजेपी को राज्य में हार मिल रही है। योगेंद्र यादव द्वारा बीजेपी की हार की भविष्यवाणी के बाद ट्विटर यूजर्स उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं। योगेंद्र के ट्वीट पर कई लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा महोदय यदि आपका पहले वाला ये धंधा सफलतापूर्वक चल रहा होता तो शायद आप अपना करिअर बीच में छोड़ने पर मजबूर नहीं होते। एक ने लिखा सर कृपया करके इस ट्वीट को अपनी टाइमलाइन पर शेयर कीजिए ताकि हम इसकी शुद्धता/ट्रेंड को नतीजे वाले दिन वेरिफाई कर सकें।
Yogendra Yadav✔@_YogendraYadav
My projections for Gujarat
Scenario1: Possible
BJP 43% votes, 86 seats
INC 43% votes, 92 seatsScenario 2: Likely
BJP 41% votes, 65 seats
INC 45% votes, 113 seatsScenario 3: Can’t be ruled out
Even bigger defeat for the BJP
महोदय यदि आप का पहले वाला ये धंदा सफलतापूर्वक चल रहा होता तो शायद आप अपना कैरियर बीच मे छोड़ने पर मजबूर न होते