पीएम के ‘रोड शो’ और चुनाव आयोग पर भड़की कांग्रेस, कहा- मोदी के पीएस की तरह काम कर रहे चुनाव आयुक्त
गुजरात विधानसभा चुनाव-2017 के दूसरे चरण के लिए हुए मतादन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपना मत डाला। इसके बाद उनके द्वारा किए गए ‘रोड शो’ पर कांग्रेस भड़क गई है। विपक्षी पार्टी ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है। चुनाव आयुक्त पर पीएम मोदी के पीएस की तरह काम करने का आरोप भी लगाया गया है। कांग्रेसी कार्यकर्ता नई दिल्ली स्थित चुनाव आयोग मुख्यालय की तरफ मार्च कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने पटेल चौक पर रोक दिया।
मोदी ने अहमदाबाद के राणिप क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में वोट डाला था। इसके बाद वह कुछ दूरी तक रोड शो भी किया था। अब कांग्रेस इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बता रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने पीएम के रोड शो को आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन करार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे चुनाव आयोग प्रधानमंत्री और पीएमओ के दबाव में काम कर रहा है। कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इसको लेकर चुनाव आयोग पर हमला बोला है। सुरजेवाला ने कहा, ‘गुजरात में हार को देखकर हताश प्रधानमंत्री ने भाजपा के झंडे के साथ रोड शो किया। यह आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है।’ शशि थरूर ने भी चुनाव आयोग की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग के दोहरे मानदंड से चिंतित हूं। आयोग अपनी निष्पक्षता खो चुका है।’
भाजपा ने भी इस पर पलटवार किया है। भाजपा नेता ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ‘जिनके लिए अंगूर खट्ठे हैं वो आज चुनाव आयोग पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। पिछले राज्सभा चुनाव के दौरान जब चुनाव आयोग ने निर्णय दिया था, हमने उसे स्वीकार किया था। कांग्रेस ने तब इसी चुनाव आयोग को निष्पक्ष कहा था।’ उन्होंने आगे कहा कि दूसरे चरण के मतदान में जब कांग्रेस को यह पता लग गया कि गुजरात में उनकी दाल गलने वाली नहीं है और वो चुनाव बुरी तरह से हारने जा रही है तो वह चुनाव आयोग पर अनर्गल आरोप लगा रही है। मोदी के रोड शो पर हार्दिक पटेल भी चुटकी लेना नहीं भूले। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी जी भी कमाल करते हैं। आज वोटिंग के दिन रोड शो कर दिया। उनको लगा होगा कि अभी तीसरा फेज बाकी है।’