Ted Talks India में पहुंचीं ‘मेरे पिता को पाक ने नहीं जंग ने मारा’ कहने वालीं गुरमेहर कौर, शाहरुख ने की तारीफ

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने गुरमेहर कौर द्वारा टीवी के TED Talks India:Nayi Soch पर आकर अपने डर का सामना करने और अपने भीतर के इमोशन्स को बाहर लाने के लिए उनकी तारीफ की है। गुरमेहर दिल्ली विश्वविद्यालय में समानता को लेकर की जाने वाली उनकी बहसों और झंकझोर देने वाले उनके बयानों के लिए सुर्खियों में रही हैं। गुरमेहर के पिता एक आर्मी पर्सन थे जो जंग के दौरान शहीद हो गए थे। गुरमेहर ने अपने एक वीडियो में कहा- मेरे पिता को जंग ने मारा है पाकिस्तान ने नहीं। गुरमेहर जल्द ही स्टार प्लस के शो में नजर आएंगी। वह ‘You Have A Super Power – Your Words’ टॉपिक पर बोलेंगी।

शाहरुख खान ने गुरमेहर के बारे में कहा- नेशनल टेलीविजन पर अपने डर और दुविधा का सामना करना आपके भीतर के हौसले और हिम्मत को दिखाता है। मुझे लगता है कि वक्त के साथ रास्ता आसान होता जाएगा। गुरमेहर के अपीयरेंस वाला यह एपिसोड टीवी पर रविवार को प्रसारित किया जाएगा। वॉइस ऑफ राम नाम के यूट्यूब चैनल पर गुरमेहर कौर का वह वीडियो है जिसमें वह अपने पिता का जिक्र कर रही हैं। वीडियो को अब तक 2 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को गुरमेहर कौर सोल्जर ऑफ पीस नाम से अपलोड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *