बाबा साहेब के सपनों से भी आगे निकलीं हमारी बेटियां: राष्ट्रपति

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने छात्रों को शार्टकर्ट नहीं लेने की नसीहत दी और कहा कि सफलता के लिए नैतिकता और सिद्धांत की राह पर चलें। तरक्की में भागीदार लोगों का कर्ज अदा करें। समानता और न्याय पर आधारित समाज का निर्माण करें। राष्ट्रपति ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा, “हमारी बेटियां बाबा साहेब के सपनों से भी आगे निकल चुकी हैं।  उन्होंने छात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नौकरी में बहुत सारी सीमाएं होती हैं। युवाओं को स्वरोजगार पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अभी काफी काम करना बाकी है। दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया। राष्ट्रपति ने एमएससी एप्लाइड मैथमेटिक्स के विकास चौरसिया (94.69 फीसदी), एससीएसटी वर्ग में महेन्द्र (89.06 फीसदी), एमएससी इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी की रिचा वर्मा (90.83 फीसदी) और एससीएसटी वर्ग में एप्लाइड इकोनॉमिक्स के मंजेश कुमार शामिल को राष्ट्रपति ने गोल्ड मडल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर देश की प्रथम महिला सविता कोविंद, राज्यपाल राम नाईक, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, कैट के चेयरमैन प्रमोद कोहली सहित अन्य लोग मौजूद थे।इससे पहले, सुबह अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नईक और लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने स्वागत किया। इस दौरान लखनऊ की प्रथम नागरिक मेयर संयुक्ता भाटिया ने देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति कोविंद को शहर की चाबी सौंपी।

इसके बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे ने लालकुंआ स्थित बुद्ध विहार रिलासदार पार्क पहुंचे और बौद्ध भिक्षु भदंते प्रज्ञानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां उनके साथ मुख्यमंत्री योगी व राज्यपाल नाईक ने भदंते प्रज्ञानंद को पुष्पाजंलि अर्पित की। राष्ट्रपति कोविंद के साथ बौद्ध विहार में मौजूद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने बताया कि राष्ट्रपति ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर को दीक्षा देने वाले महान व्यक्तित्व की जितनी सराहना की जाए कम है। मौर्या ने बताया कि बौद्ध भिक्षु भदंते प्रज्ञानंद के क्रिया-कर्म के लिए अब 17 दिसंबर को यात्रा निकाली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *