नए साल की छुट्टी लेने सांसद ने दी अजब दलील, लोकसभा अध्यक्ष ने भी दिया गजब जवाब

नये साल के आगमन में बस अब कुछ ही दिन रह गये हैं। साल 2018 के स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। टूरिस्ट स्पॉट में होटलों की बुकिंग चल रही है। हालांकि इस दिन सरकारी दफ्तरों में छुट्टी नहीं है, लेकिन हमारे सांसदों को छुट्टी मनाने के लिए 1 जनवरी को ऑफ चाहिए। अभी संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और देश के ज्यादातर सांसद दिल्ली में ही हैं। नया साल सेलिब्रेशन के लिए सांसदों को छुट्टी चाहिए, पर इसके लिए कोई वाजिब वजह ना मिल पाने पर छुट्टी के लिए सांसद अजीबो-गरीब तर्क दे रहे हैं। लोकसभा में तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता और सांसद ए पी जितेन्दर रेड्डी ने छुट्टी के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को ऐसा तर्क दिया जो उन्हें हजम नहीं हुआ। ए पी जितेन्दर रेड्डी ने स्पीकर सुमित्रा महाजन से कहा, ‘हमें बुजुर्गों का आशीर्वाद चाहिए इसके लिए हमें छुट्टी की जरूरत है।’ लेकिन सुमित्रा महाजन ने भी छुट्टी के लिए उनके इस अजब दलील पर गजब दिया। सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘मैं भी आपसे बड़ी हूं, आप मेरा आशीर्वाद ले लीजिए।’ लोकसभा स्पीकर का ये जवाब सुनकर सांसद झेंप गये। संसद का शीतकालीन सत्र 5 जनवरी को खत्म होने वाला है। ऐसे में अब सांसदों को 5 जनवरी के बाद ही छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *