Happy Bakra Eid 2017: इन मैसेज, SMS और तस्वीरों के जरिए दें अपनों को ईद की मुबारकबाद

भारत सहित पूरे विश्व में मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद का त्योहार मना रहे हैं। साल में दो बार ईद मनाई जाती है। पहली ईद-उल-फितर(जिसे मीठ्ठी ईद कहा जाता है) और दूसरी ईद-उल-जुहा(जिसे बकरीद कहा जाता है) होती है। दोनों ईद मुस्लिम समुदाय के लोग काफी धूमधाम के साथ मनाते हैं। बकरीद के दिन जानवर की कुर्बानी दी जाती है। कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है, जिसमें से एक हिस्सा कुर्बानी करने वाला अपने घर में रख लेता है तो दो हिस्से रिश्तेदार और पड़ोसियों में बांटे जाते हैं। इस दिन लोग बधाई देने के लिए अपने सगे-संबंधियों से मिलने उनके घर जाते हैं।

बकरीद के दिन सुबह नहाकर, नए कपड़े पहनकर मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने मस्जिद जाते हैं। नमाज के बाद सब लोग एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई देते हैं। अगर आप बकरीद के दिन किसी से मिल नहीं पाए या फिर किसी के घर नहीं जा पाए तो आप तस्वीरें व्हाट्सऐप, फेसबुक या अन्य सोशल साइट्स के जरिए भेजकर भी उन्हें बकरीद की बधाई दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *