सर्दियों में जानलेवा हो सकती है अलाव से निकलने वाली कॉर्बन मोनो ऑक्साइड

सर्दियों में ठंड से बचने तथा शरीर को गर्माहट देने के लिए हम सभी अलाव की मदद लेते हैं। कोयला या फिर सूखी लकड़ी इत्यादि जलाकर हम उससे हाथ-पांव सेंकते हैं। ये चीजें सर्दी भगाने में तो हमारी मदद करती ही हैं लेकिन साथ ही साथ हमारी सेहत के लिए नुकसानदेह भी होती हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बंद कमरों में अलाव का इस्तेमाल करते हैं। यह जानलेवा हो सकता है। दरअसल कोयला आदि को जलाने पर उसमें से कॉर्बन मोनो ऑक्साइड नाम की खतरनाक और जहरीली गैस निकलती है जो हमारी सेहत के लिए बेहद हानिकारक होती है। ऐसे में बंद कमरे में तो इनका इस्तेमाल नहीं ही करना चाहिए, साथ ही खुले माहौल में भी इस गैस से बचने की हरसंभव कोशिश करनी चाहिए।

कैसे नुकसान पहुंचाता है कॉर्बन मोनो ऑक्साइड – बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट में एक विशेषज्ञ बताते हैं कि अगर कहीं पर कोयला और लकड़ी को जलाया जा रहा हो और वहां वेंटिलेशन का इंतजाम न हो, मतलब हवा के बाहर निकलने का ठीक तरह से इंतजाम न हो तो हमारी जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे माहौल में हम ऑक्सीजन के साथ कॉर्बन मोनो ऑक्साइड भी ग्रहण करने लगते हैं। कार्बन मोनो ऑक्साइड शरीर में जाकर हिमोग्लोबिन के साथ मिलकर कार्बोक्सी हिमोग्लोबिन में बदल जाता है। हमारे खून में मौजूद लाल रक्त कणिकाएं ऑक्सीजन के मुकाबले कॉर्बन मोनो ऑक्साइड से पहले जुड़ती हैं और ऐसे में आपके खून में ऑक्सीजन की जगह कार्बन मोनो ऑक्साइड घुल जाती है। इसके बाद शरीर के कई अंगों में ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाने से ऊतक नष्ट होने लगते हैं और मौत की संभावना बढ़ जाती है।

लक्षण और बचाव – जिस हवा में आप सांस ले रहे हैं उसके बारे में जानना बेहद जरूरी है। अगर हवा में कार्बन मोनो ऑक्साइड का प्रतिशत ज्यादा है तो आपको सिरदर्द, उल्टी, चक्कर आना आदि लक्षण महसूस होंगे। इसके अलावा सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायत भी होगी। ऐसे में अगर आप सर्दी भगाने के लिए अलाव का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके वेंटिलेशन की व्यवस्था जरूर रखिए। अगर संभव हो तो ब्लोअर और हीटर का इस्तेमाल कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *