बिकिनी राउंड में ईमानदारी दिखाकर सबको बनाया फैन, ये लड़की बनी India’s Next Top Model
 
			
इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल के सीजन 3 की दिलचस्प तरीके से समाप्ति हुई। सभी को पीछे छोड़ते हुए इस टाइटल को अहमदाबाद की रहने वाली रिया सुबोध ने अपने नाम किया। सबिता कार्की और श्वेता राज पहले और दूसरे नंबर पर रहीं। रिया के पिता पेशे से दर्जी हैं। शो में एंट्री करने से पहले ही उन्हें पता था कि यह शो हमेशा के लिए उनकी जिंदगी को बदल देगा। इस सीजन में एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा खान ने हेड जज के साथ ही होस्ट की भूमिका निभाई। (Image Source: Instagram)

मिलिंद सोमण के साथ ही सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी जज के पैनल में शामिल थे। वहीं अनुषा दांडेकर और ग्रूमिंग एक्सपर्ट नीरज गाबा ने मेंटर की भूमिका निभाई। (Image Source: Instagram)

मॉडलिंग में किसी तरह की ट्रेनिंग ना होने के बावजूद भी रिया ने अपनी साथी कंटेंस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देने में कामयाबी हासिल की। (Image Source: Instagram)

शो के दौरान कई बार रिया के आंसू निकल पड़े थे लेकिन मलाइका अरोड़ा ने हमेशा उनका सपोर्ट किया। (Image Source: Instagram)

 बिकिनी राउंड में रिया ने अपनी ईमानदारी से सभी का दिल जीत लिया था। उन्होंने बताया था कि वो एक रूढ़िवादी पृष्ठभूमि वाले परिवार से ताल्लुक रखती हैं। (Image Source: Instagram)
बिकिनी राउंड में रिया ने अपनी ईमानदारी से सभी का दिल जीत लिया था। उन्होंने बताया था कि वो एक रूढ़िवादी पृष्ठभूमि वाले परिवार से ताल्लुक रखती हैं। (Image Source: Instagram) रिया को उनके साथी फेक कहकर नीचे गिराने की कोशिश करते थे लेकिन टास्क के दौरान अपनी परफॉर्मेंस के जरिए उन्होंने सभी के मुंह बंद कर दिए। (Image Source: Instagram)
रिया को उनके साथी फेक कहकर नीचे गिराने की कोशिश करते थे लेकिन टास्क के दौरान अपनी परफॉर्मेंस के जरिए उन्होंने सभी के मुंह बंद कर दिए। (Image Source: Instagram) जीतने से पहले रिया ने बताया था कि मेरे लिए यादगार वो पल थे जब मैंने मिलिंद सर और मलाइका मैडम के साथ फोटोशूट करवाया था। (Image Source: Instagram)
जीतने से पहले रिया ने बताया था कि मेरे लिए यादगार वो पल थे जब मैंने मिलिंद सर और मलाइका मैडम के साथ फोटोशूट करवाया था। (Image Source: Instagram)