Poori party ko dubaney ke liye ek Manishankar Aiyyer kaafi hai!
गुजरात चुनाव नतीजे 2017: बीजेपी की जीत पर शेखर सुमन ने किया ट्वीट, पीएम मोदी को सराहा और मणिशंकर अय्यर पर साधा निशाना
गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोबारा सरकार बनाती दिख रही है। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस 70 सीटें जीत सकती हैं। भाजपा ने 2012 के विधानसभा चुनाव में 115 सीटें और कांग्रेस ने 61 सीटें जीती थीं। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बननी तय है। हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर बीजेपी 43 सीटें जीतती दिख रही है। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 20-21 सीटों पर ही बढ़त मिलने के आसार हैं। बीजेपी की इस जीत पर बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। शेखर सुमन ने मषिशंकर अय्यर पर भी निशाना साधा है। कभी कांग्रेस के टिकट पर बिहार के पटना साहिब से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा है कि पूरी पार्टी को डुबाने के लिए सिर्फ एक मणिशंकर अय्यर ही काफी है।
शेखर सुमन ने गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी एक महान नेता हैं, महान वक्ता हैं महान विजेता हैं..जब तक विपक्ष उनके टक्कर का कोई शख्स सामने नहीं लाता तब तक मोदी अपराजेय हैं।