‘अमित शाह ने 150 का टारगेट बनाया था, जनता ने GST काट लिया’ जीत के बाजवूद उड़ रहा BJP का मजाक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ कहे जाने वाले गुजरात में सरकार बनाने की स्थिति में होने के बाद भी भाजपा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है। ट्विटर पर यूजर्स भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल गुजरात विधानसभा सीटों के लगभग सटीक रुझान आने के बाद अमित शाह के 150+ सीटें जीतने के दावों पर सवाल उठने लगे हैं। कई यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा है कि गुजरात की जनता ने जीएसटी काट लिया है, इसलिए भाजपा को 150+ सीटे नहीं मिली। बता दें कि पूर्व में भाजपा अध्यक्ष ने गुजरात में 150+ से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था। उनके इस बयान पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं।

अमित शाह के बयान पर चुटकी लेते हुए एक यूजर लिखते हैं, ‘अमित शाह का टारगेट 150 सीटों का था। लोगों ने 150 पर 28 फीसदी जीएसटी लगा दिया और गुजरात को 108 सीटें मिलीं।’ मशूहर पत्रकार राहुल कंवल ने अमित शाह के दावों पर तंज कसा है। वहीं धवल पटेल लिखते हैं, ‘जीएसटी, हार्दिक, जिग्नेश, अल्पेश, सरकार विरोधी आंदोलन, राहुल गांधी के बाद भी भाजपा 110 सीटें जीत रही है।’ एक कमेंट में लिखा गया, ‘अमित शाह ने 150 सीटें मांगी लेकिन गुजरात के लोगों ने 108 दी। जीएसटी लगने के बाद 42 सीटें कम कर दीं। इससे साबित होता है कि गुजराती लोग बिजनेस दिमाग वाले लोग होते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *