राहुल गांधी बोले, कांग्रेस ने गुस्से को गरिमा से झेला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात और विधानसभा चुनावों में हार स्वीकार कर ली है। राहुल ने दोनों राज्यों में नई सरकारों को बधाई देते हुए प्रदेश के लोगों का भी शुक्रिया अदा किया है। राहुल ने चुनाव नतीजों को संतोषप्रद बताते हुए यह कह कर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया कि उन्होंने नफरत के खिलाफ गरिमा से लड़ाई लड़ी।
राहुल गांधी ने दोनों राज्यों के नतीजे आने के बाद ट्वीट कर हार स्वीकार की। राहुल ने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस पार्टी जनमत को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों में नई सरकारों को बधाई देती है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं गुजरात और हिमाचल की जनता का मेरे प्रति प्यार दिखाने के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के मेरे भाइयों और बहनों- आपने मुझे बहुत गौरवान्वित किया है। आप उनसे अलग हैं, जिनके खिलाफ बाकी पेज 8 पर लड़े। आपने गुस्से के खिलाफ सम्मान से लड़ाई लड़ी। आपने यह दिखाया है कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत शालीनता और साहस है।’

गुजरात के चुनाव परिणामों पर राज्य में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में अच्छा चुनाव प्रचार किया। गहलोत ने कहा, ‘कांग्रेस ने जिस तरह चुनाव प्रचार किया और राहुल गांधी ने जिस तरह बस यात्राएं की, वह बहुत अच्छा चुनाव प्रचार था। चुनाव के परिणाम जो भी हों मगर देश इस चुनाव परिणाम को कांग्रेस की जीत के रूप में देखेगा।’ उन्होंने कहा, ‘चुनाव प्रचार और घोषणापत्र के जरिए हम गुजरात के लोगों की भावनाएं प्रतिबिंबित करने में सफल रहे हैं और हम मानते हैं कि हम इस चुनाव में भी सफल रहे हैं।’

गहलोत ने कहा, ‘जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह जी, सोनिया जी और राहुल जी पर हमले किए उनको लेकर राहुलजी ने कहा था कि कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे।’ अशोक गहलोत ने कहा है कि जो भी परिणाम आए हों, यह हमारे लिए नैतिक जीत है। गहलोत ने कहा, ‘यह मुद्दों पर आधारित राहुल गांधी के चुनाव प्रचार की जीत है। बीजेपी पीएम मोदी और अमित शाह के गृह राज्य में 100 के आंकड़े को पार करने के लिए संघर्ष कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने गुजरात में शानदार तरीके से प्रचार किया, राहुल जी के प्रचार अभियान ने हमें इंदिरा जी की याद दिला दी।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *