Why is BJP so narrow minded? It pertains to one’s personal life. Now if someone had their ‘suhaag-raat’ that day, they will say ‘ye suhaag-raat kyu mana raha hai?’: Naresh Agrawal, SP on question about Rahul Gandhi watching a movie on #GujaratElection result day.
राहुल गांधी के फिल्म देखने पर BJP ने कसा तंज तो सपा नेता बोले- सुहागरात पर भी पूछेंगे सवाल?
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साथ रही है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान वाले दिन राहुल गांधी द्वारा फिल्म देखने जाने को लेकर बीजेपी के नेता लगातार ही कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोल रहे हैं। बीजेपी द्वारा यह सवाल किया जा रहा है कि राहुल गांधी ऐसा कैसे कर सकते हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि जिस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी हार का आंकलन करना चाहिए था वह फिल्म देख रहे थे। इन हमलों के बीच अब समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने राहुल गांधी का बचाव किया है और बीजेपी को ओछी पार्टी कहा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी की सोच बहुत ही संकीर्ण है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘इतनी संकीर्ण सोच क्यों है? यह किसी की पर्सनल लाइफ में दखल देने जैसा है। अगर अब कोई उस दिन अपनी सुहागरात मना लेता तो क्या उस पर भी सवाल किया जाता। वो पूछते कि ये सुहागरात क्यों मना रहा है?’
ANI✔@ANI